सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते है। जिसमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिसको देखकर लोगों की सांसे अटक जाती हैं। जिसमें से कई सारे वीडियो हादसों के भी होते हैं। ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सामने आया है।

Advertisement

यह वीडियो एक मेले का है। जहां एक मेले में एक बच्ची बड़े झूले पर झूल रही थी। तभी उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों की सांसे अटक गईं। वहीं बताया जा रहा है कि बच्ची करीब 30 सेकेंड तक झूले पर लटकी रही। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो लखीमपुर जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी देहात गांव में चल रहे झोलहू मेले का है। बताया जा रहा है कि बिना किसी अनुमति के लगाए गए खतरनाक ओवर हाइट झूले पर एक बच्ची करीब तीस सेकंड तक लटकी रही। रिपोर्ट के मुताबिक, 13 साल की बच्ची जब झूले में झूल रही थी तो 200 फीट की ऊंचाई पर झूले से गिर गई। गिरते वक्त बच्ची ने झूले के एक एंगल को पकड़ लिया।

बच्ची ने झूले पर लटकने के बाद भी हिम्मत जुटाई। उसने एंगल नहीं छोड़ा। वह चीखती-चिल्लाती रही। झूले में बच्ची को लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। शोर शराबा होने पर संचालक ने झूला रोका और डरी सहमी लड़की को नीचे उतारा। किशोरी के झूले से लटके होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया। बच्ची को देखकर लोग चिल्लाते रहे। लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई बच्चों को ऐसे झूलों से दूर रखने की सलाह दे रहा है। बताया जा रहा है कि मेले में झूला बिना अनुमति लगाया गया था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad