( होम स्टे का कामर्शियल प्रयोग करने व पंजीकरण नवीनीकरण न कराने पर 478 पंजीकृत होम स्टे से, 257 पंजीयन निरस्त हुवे)

Advertisement

अल्मोड़ा जिले में जिला पर्यटन विभाग में पंजीकृत 478 होमस्टे में से 257 होमस्टे के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं. पंजीकृत होमस्टे को कामर्शियल उपयोग में लाने और रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नही करने से होमस्टे निरस्त किए गए हैं. विभाग की ओर से सभी निरस्त किए गए होमस्टे के संचालकों को नोटिस देकर इसकी सूचना दे दी गई है.अल्मोड़ा जिले में करीब 425 होमस्टे पंजीकृत थे. पर्यटन विभाग की ओर से इनका निरीक्षण किया. इसमें 257 होमस्टे नियमानुसार नहीं चलाए जा रहे थे. होमस्टे को रेजिडेंशियल के रूप में उपयोग में लाना था लेकिन इनमे से कुछ होमस्टे ऐसे थे जिन्हें कामर्शियल रूप से उपयोग किया जा रहा था. उसमें दुकानें खोल दी गई थी. अधिकतर ऐसे होमस्टे हैं जिन्होंने पर्यटन विभाग में अपने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया है. पूर्व में पर्यटन विभाग में 478 होमस्टे पंजीकृत थे. विभाग की ओर से निरीक्षण किया गया तो 12 होमस्टे ऐसे निकले जिसका उपयोग दुकानें खोलकर कामर्शियल की तरह उपयोग किया जा रहा था.

Advertisement
Ad