वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement

आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल कुमार मिश्रा व SST टीम द्वारा गोलापार काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या UP 25CD7314(मारुति स्विफ्ट डिजायर कार) को रोक कर चैककिया गया तो वाहन चालक विक्की गंगवार पुत्र लोकी राम गंगवार निवासी मितीपुर जोखनपुर बरेली उत्तर प्रदेश से *कुल 1,00000 रुपये बरामद किये गए।*

वाहन चालक विक्की गंगवार से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया।

उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।*पुलिस/SST टीम-*1- श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम2- श्री अमर सिंह गढ़िया प्रभारी SST गौलापार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad