गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार की रात नौ बजे अल्मोड़ा से हल्द्धानी की तरफ मरीज को लेकर जा रही आपातकालीन वाहन का गढड़े टायर आने से वाहन का एक्सेल टूटने से वाहन झूला पुल गरमपानी के पास खड़ी होनें सें एनएच में लंबा जाम लग गया।

अपने संसदीय क्षेत्र का दौराकर हल्द्वानी को लौट रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एक घंटे जाम में फंस गये। उन्होनें अपने वाहन से उतरकर मरीज कों उपचार के लिए डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर सूचना दी गई। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी गरमपानी से डॉ गौरव केड़ा और मदन मोहन केड़ा ने मरीज को उपचार देने के हल्द्वानी की तरफ खाली जा रही नीजी एंबुलेंस की मदद से मरीज को हल्द्धानी को भेजा गया।

जाम लगने की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खराब आपातकालीन वाहन को किनारे लगाकर जाम खुलवाकर सड़क में यातायात शुरु कराया।

केंद्रीय मंत्री ने मरीज के पास पहुंचकर जानकारी ली। मरीज को तत्काल दूसरे वाहन से हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। केंद्रीय मंत्री ने सीएमओ डा. श्वेता भंडारी व एसटीएच प्रबधंन से दूरभाष पर संपर्क साध मरीज को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे जाम में फंसे रहने के बाद केंद्रीय मंत्री भी हल्द्वानी को रवाना हुए। पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।

Advertisement