राजकीय महाविद्यालय, गुरुड़ाबाज में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अष्टम दिवस विभिव तकनीकी सत्रों में प्रशिक्षुओं ने उहाम स्थापित करने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियो को ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जानकारी लो, प्रथम सत्र में EDII के विशेषज्ञ डा० सुमित मिश्रा द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया गया कि किस तरह युवा छात्र जीवन से हो स्थानीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए आत्मनिर्भर हो सकते हैं,

Advertisement

उन्होंने कहा कि वे पुराने एवं प्रयोग किए हुए फूलों से अगरबत्ती निर्माण, आर्गेनिक मेहदी उत्पादन एवं गोमूत्र से अर्क निर्माण कार्य को छोटे स्तर से शुरू करके उसे बेहतर कर बड़ा व्यवसायिक स्वरूप दे सकते हैं।

लमगड़ा ब्लाक के REAP संस्था के श्री हरीश सनवाल ने अपनी संस्था के कार्यकम के अंतगर्त विभिन्न योजनाओं एवम् वित्तीय सहायताओं के विषय में बताया, निधि फाउंडेशन से श्री मनमोहन बोरा द्वारा प्रतिभागियों से उनके उद्यम संबंधी विचारों पर संवाद एवं परिचर्चा को गयी। नोडल अधिकारी एवं वाणिज्य को असि. प्रफितर डा० दीपाली कनवाल द्वारा मार्केटिंग, गार्केटिंग मिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, ई-मार्केटप्लेस ऑन-बोर्डिग के विषय में प्रशिक्षुओं को विस्तार से बताया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement