पनुवानौला: राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबॉज में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में 4 तकनीकी सत्र आयोजित किये गए,प्रथम एवम द्वितीय सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डाँ दीपाली कनवाल ने नए उद्यमों के लिए नवाचार की महत्ता एवम स्टार्ट- अप के विषय मे बताया, तृतीय सत्र में प्रोग्राम कांडिनेटर पंकज पांडे द्वारा व्यावसायिक अवसर की पहचान विषय पर प्रतिभागी को स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर उद्यम का चयन करने को आवश्यक बताया, चतुर्थ सत्र में प्रकाश चंद तिवारी द्वारा बाजार सर्वेक्षण कैसे किया जाना चाहिए इस विषय में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मनमोहन बोरा,सोनजीत,कुँवर सिंह,रोशनी,पिंकी,नेहा,हिमानी, रवींद्र, हर्षित,गौरव,भूपेश,चंदन,उमेश आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement