उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं चंपावत जनपद में सोमवार को हुए एक हादसे में मैक्स गाड़ी (UK03TA0043) का बिरगुल रोड़ से नीचे खाई में गिर गई इस घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

सोमवार को सायं 05:20.PM पर पुलिस कन्ट्रोल रूम, चम्पावत द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत को सूचना दी गयी कि बिरगुल रोड़ में 01 मैक्स गाड़ी जिसकी वाहन संख्या (UK03TA0043) रोड़ से नीचे खाई में गिर गयी है, जिसमें 15 से 20 लोग सवार थे।

सोमवार को सायं 05:20.PM पर पुलिस कन्ट्रोल रूम, चम्पावत द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत को सूचना दी गयी कि बिरगुल रोड़ में 01 मैक्स गाड़ी जिसकी वाहन संख्या (UK03TA0043) रोड़ से नीचे खाई में गिर गयी है, जिसमें 15 से 20 लोग सवार थे।जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत के द्वारा 108/उपजिला चिकित्सालय से घायलों की सूचना ली गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घायलों द्वारा 108 को पुनःकॉल किया गया था तथा। 108 द्वारा 12 व्यक्तियों को दो वाहनों में उपजिलाचिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

राजस्व उपनिरीक्षक लोहाघाट द्वारा बताया गया कि 02 व्यक्तियों का उपचार प्रावेट मेडिकल स्टोर खेतीखान में किया गया, उपचार के उपरान्त अपने घर चले गये, ।

इस घटना में घायलों की पहचान श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री पूरन सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी लधौली (जाज़र) तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री नारायण राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,श्रीमती हीरा देवी पत्नी श्री नारायण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,कु. आरती अधिकारी, पुत्री श्री पूरन सिंह, अधिकारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत , कु. संगीता अधिकारी, पुत्री श्री नारायण सिंह अधिकारी, उम्र-19 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत जिला, चम्पावत, श्रीमती हेमा देवी पत्नी श्री नारायण सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी लधौली तहसील जिला, चम्पावत ,कु. तनुजा पुत्री श्री पूरन सिंह अधिकारी, उम्र 18 वर्ष, निवासी लधौली तहसील 4 चम्पावत, जिला, चम्पावत,श्रीमती हेमा देवी पत्नी श्री श्याम सिंह अधिकारी, उम्र-46 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत,रितिक पुत्र श्री मदन सिंह उम्र 8 वर्ष, निवासी, लधौली तहसील चम्पावत जिला, चम्पावत ,कु. रंजना पुत्री श्री सुन्दर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत ।,श्रीमती जानकी देवी पत्नी श्री महेश सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी लधौली तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत।अर्पित पुत्र श्री महेश सिंह अधिकारी, उम्र 8 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला, चम्पावत ,श्री गिरीश पुत्र श्री भगवान सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी लधौली, तहसील चम्पावत, जिला चम्पावत (वाहन चालक),अंशु पुत्र श्री महेश सिंह, उम्र 10 वर्ष, निवासी, लधौली, तहसील चम्पावत, जिला चम्पावत के रूप में हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement