

पनुवानौला। 2020-21 में हुआ था टेंडर,पनुवानौला से मनियागर तक 8 कल्वर्ट जो कि 2022 में खोदे तो गए पर अभी तक कार्य पूरा नही किया गया ,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना,व्यापार मंडल पनुवानौला, तोली व मनियागर के व्यापारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी,पनुवानौला:अल्मोडा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के 309 बी में चार साल बीतने के बाद भी लगभग 15 किलोमीटर सड़क पनुवानौला गोल्ज्यू मन्दिर से पेटशाल तक अभी भी हॉट मिक्स नही हो पाया है जबकि 2020-21में इसका टेंडर हो गया था वही पनुवानौला से मनियागर तक लगभग 8 कल्वर्ट जो 2022 में खोदे तो गए पर अभी तक कार्य पूर्ण नही होने से दुर्घटना का सबब बने हुए है
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर दी है पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है,वही पनुवानौला में चोक हो चुकी नालियों का गंदा पानी अब दुकानों के अंदर तक जा रहा है जो अभी तक नही बनी है जबकि 2 साल पहले इसका भी टेंडर हो चुका है,अब व्यापार मंडल पनुवानौला ने केंद्रीय सड़क मंत्री,मुख्यमंत्री मंत्री,कुमाऊं कमिश्नर व जिलाधिकारी को पत्र लिख समस्या से निदान दिलाने की अपील की है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह मेहता ने समस्या का समाधान नही होने पर व्यापारियों को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
