हल्द्वानी। लगातार बारिश के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में सोमवार को जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी की तेज़ धारा सड़क पर आने से यातायात प्रभावित हो गया और प्रशासन ने एहतियातन मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ढिकुली के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

इस हादसे में 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Ad Ad Ad