गरमपानी– कल देर रात भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीपुल के पास कत्यागाड़ के पास नव निर्मित पुल के पास पहाड़ी के एक बड़े हिस्से के टूटने से मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया जिसके चलते मार्ग के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया, वही गनीमत रही कि उस समय पहाड़ी के नीचे कोई वाहन नही चल रहा था।

Advertisement


वही यात्रियों द्वारा मार्ग बन्द होने की सूचना क्वारब चौकी को दी गयी, तथा मार्ग बन्द होने की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण तथा आनंद राणा मौके पर पहुँच गए। भारी मलवे को देखने के बाद देर रात से ही मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। वही भारी मलवे को देखते हुवे ही मार्ग में फसे वाहनो को डायवर्जन कर अन्य मार्गो से गंतव्य स्थानों को भेजा गया।
वही सुबह 6 बजे से मार्ग को ख़ोलने के लिए 3 पोकलैंड मशीनों की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान चौकी इंचार्ज बाल कृष्ण, आनन्द राणा, अंकित सुयाल, मदन सुयाल मौके पर मौजूद रहे ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement