मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में *नैनीताल पुलिस नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही* कर रही है।

Advertisement

एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम को 02 नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

दिनाँक- 28/12/2023 की रात्रि पुलिस टीम द्वारा काशीपुर मार्ग में शान्ति व्यवस्था तथा वाहन चैकिंग के दौरान पीरुमदारा के पास मधुवन कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास रामनगर की ओर से एक काले रंग की स्कोर्पियो को रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा अपने वाहन को वापस रामनगर की ओर मोडने का प्रयास करने लगा।पुलिस टीम द्वारा उक्त *वाहन संख्या UK18G- 7100 – स्कोर्पियो (रंग काला) को मौके पर ही रोक लिया वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे ।

वाहन को चैक किया तो वाहन की डिक्की में एक प्लास्टिक के कट्टे में 62 किलो अवैध गांजा* बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर थाना रामनगर में FIR NO – 538/23, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में लिप्त वाहन को सीज किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति-गुरविन्दर सिंह उम्र- 38 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी मानपुर रोड माउन्ट सनाय स्कूल के पास थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर ,विशाल जाटव* उम्र- 19 वर्ष पुत्र हरिश जाटव निवासी रामफल कालोनी गढ़ीनेगी थाना कुण्डा जनपद उ0सिं0नगर थे।गिरफ्तारी टीममें SSI मो0 यूनुस कोतवाली रामनगर, SSI II मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, उ0नि0 राजेश जोशी चौकी प्रभारी पिरूमदाराका0 भारत भूषण का0 प्रयाग कुमारका0 कविन्द्र सिंह, का0 विनीत चौहान। थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement