(अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान जिलाधिकारी, व श्रम आयुक्त को संगठन ने ज्ञापन दिया)

Advertisement

महोदय, जल संस्थान अल्मोडा़ के मजदूर दीपक कुमार पुत्र श्री डी0आर0 आर्या जो ग्राम पपरशैली, शैल अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा के स्थाई निवासी है तथा दीपक कुमार पुत्र श्री डी0आर0 आर्या सीवर ट्रिटमेंट प्लांट बख अल्मोड़ा में करीब लगभग सुबह 10ः30 बजे अपने सेवा के दायित्वों को पूर्ण करने के लिये कार्यस्थल में कार्य कर रहा था।

सलब पम्प मशीन में दीपक कुमार के कार्य करने के दौरान दायें हाथ की तीन अंगुलियॉ गम्भीर रूप से कट गयी। उसके तत्काल बाद वहॉ पर कार्यरत अन्य व्यक्तियों नरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट, बसंत बल्लभ पुत्र श्री तारा दत्त, जगदीश दत्त पुत्र तारा दत्त के द्वारा दीपक कुमार को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती कराया गया है।

महोदय जहॉ पर चिकित्सों द्वारा कहा गया कि उसको काफी गम्भीर चोट है इनको हायर सेंटर के रेफर करना पड़ेगा। सीवर ट्रिटमेंट प्लान्ट संगठन अल्मोडा़ के सदस्यों ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान अल्मोडा़ को ज्ञापन दे कहा है कि हमारे सदस्य दीपक कुमार का तत्काल सरकार व्यय पर ईलाज कराया जाय तथा उसे विभागीय स्तर से मुआवजा दिलाये जाने की कृपा की जाय। यदि इस क्रम में मुआवजा दिलाये जाने पर कोई विभाग स्तर से कोताई की गयी तो हमारा संगठन गम्भीर रूख अपनाते हुए आंदोलन के लिये बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

आशा है कि ऐसी स्थिति नही आनी दी जायेगी तथा दीपक कुमार का समुचित ईलाज व मुआवजा विभाग द्वारा यथाशीघ्र दिलाया जाय ज्ञापन की प्रतिलिपिः– जिलाधिकारी , जिला अल्मोड़ा। मुख्य महा प्रबन्धक उत्तराखण्ड जल संस्थान, भीमताल नैनीताल को तथाउपश्रमायुक्त अल्मोड़ा को इस निवेदन के साथ प्रेषित की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह अधिकारी, महेन्द्र सिंह मेल, नरेन्द्र बिष्ट, विक्रम सिंह, बंसत बल्लम, आदि

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement