हल्द्वानी। पंचायत घर स्थित गन्ना सेंटर के पास रविवार देर रात गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई। 55 वर्षीय एक व्यक्ति की घर में ही गोली लगने से मौत हो गई। घटना किन परिस्थितियों में हुई और गोली किसने चलाई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Advertisement

घटना की सूचना पर सीओ और कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके पर मौजूद साक्ष्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह और आरोपी का सुराग मिल सकेगा।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad