आज दिनांक – 01-03-2024 को राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का विधिवत उद्घाटन राजकीय जूनियर हाई स्कूल काफली में किया गया.

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में प्रथम सदन की स्वयंसेवी उमा जोशी ने प्रथम दिवस की आख्या प्रस्तुत की. ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के उपलक्ष में स्वयंसेवीयों ने अपन-अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर भारत को पूर्ण रूप से स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संदेश दिया.

इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य है ‘मैं नहीं परंतु आप’ को जीवन में उतारकर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के विषय में तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए उपयुक्त जानकारी प्रदान की. शारीरिक सत्र के दौरान ‘स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत’ के तहत राजकीय जूनियर हाई स्कूल काफली के आसपास जन जागरूकता रैली निकाली गई, तथा गांव के लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियां और अपने आप को स्वस्थ कैसे रख सकते है? तथा जीवन मे स्वस्थ का क्या महत्व है आदि के बारे में बताया.भोजन के पश्चात तीसरे दिन की रूपरेखा हेतु प्रस्ताव बनाया.सभी स्वयंसेवियों से इस संबंध में युवा स्वच्छता संबंधी तस्वीरे एवं वीडियो सांझा कर इस अभियान में अपना योगदान देने को कहा गया.इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का दूसरा दिन समाप्त हुआ.

Advertisement