देहरादून। पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले एक ही परिवार के सात लोगों ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। सभी के शव एक देहरादून नंबर की कार में मिले हैं।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, रात करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सेक्टर-27 स्थित मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार छह लोगों को तत्काल सेक्टर-26 के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक व्यक्ति घर से बाहर निकलकर तड़प रहा था, जिसे नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में ले जाया गया। सभी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Advertisement


