गरमपानी– बेतालघाट के पास ओखलढुंगा में अभी बाघ के हमले से महिला की मौत का मामला अभी शान्त हुवा ही थी रविवार की शाम 4 बजे करीब बेतालघाट बाजार के पास हल्दियानी गांव के पास खेतो में काम करने गए 50 वर्षीय दयाल चन्द्र पुत्र इन्द्रमणि पर एक बार फिर से बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद दयाल चन्द्र जोर जोर से चिल्लाने लगा।

Advertisement

जिसके बाद पास में काम रही महिलाओं द्वारा मौके पर पहुँच कर हल्ला कर दयाल चन्द्र को बाघ के चुंगल से हटाया गया। जिसके बाद महिलाओं द्वारा गाँव के लोगो को बुला कर दयाल चन्द्र को लहूलुहान हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दयाल चंद्र का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया।

वही वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुँचा गया है। जिसमे रात्रि के समय ही टेप कैमरे लगाए जाएंगे।

वही पिजरे लगाने की कार्यवाही की जा रही है। हालांकि अभी हिंसक जानवर की पहचान नही हो पाई है। जिससे अभी गुलदार या बाघ होने की पुष्टि नही हुवी है।

Advertisement
Ad