( मंदिर कमेटी ने तन, मन,धन के साथ अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।)
Advertisement
मां आनंदमई आश्रम पताल देवी अलमोडा़ में बंगाली तरीके से मां दुर्गा पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, मंदिर, प्रबंधन समिति ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा हैकि हम ये विनती भी करते है की कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रचार भी करे क्योंकि ये कार्यक्रम कई वर्षों के बाद .


पूरी तरह बंगाली दुर्गापूजा की रीत रिवाज की तरह होगा यदि आपके मन में कभी बंगाल जा कर दुर्गा पूजा का आशीर्वाद लेने का है तो अपने नजदीक पाताल देवी अल्मोड़ा में आ कर मां दुर्गा के उक्त पूजा में अपने तन मन धन से (जो जैसे सेवा दे सकता है )सहयोग दे…प्रबंधक। श्री श्री मां आनंदमई आश्रम पतलदेवी अल्मोड़ा
Advertisement


