(स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा,या और परेशानी ,कहा नहीं जा सकता, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख अधीक्षक डाक्टर एस सी गड़कोटी ने मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज दोनों अस्पताल एक होने पर)।
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड ने अलमोडा़ मुख्यालय में स्थित सदी पुराने विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय, व हर गोविंद पंत, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को एक करने का फैसला लिया है। अब दोनों अस्पताल एक साथ संचालित होगें ,जिसकी पुष्टि महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर प्रीती पंत व जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डां्एच एस गड़कोटी ने भी की है। अब देखना है कि शासन के इस फैसले से आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में फायदा होगा या परेशानियों का सामना करना होगा। इस सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर एच एस गड़कोटी ने कहा कि सरकार यह फैसला जनता के हित में लिया गया है, दोनों चिकित्सालय एक होने से दोनों चिकित्सालय के चिकित्सक एक साथ काम करेंगे , जिससे निश्चित ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगीं