नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल में टोल टैक्स को लेकर शनिवार रात विवाद हो गया है। पर्यटकों ने तलवारें निकाल लीं। स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ी तो वे बैरिकेड तोड़ते हुए कार लेकर फरार हो गए। इस दौरान टोल चुंगी में काम करने वाला युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने दो पर्यटकों को पकड़ लिया जबकि दो फरोर हो गए।बता दें कि तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में टोल शुल्क को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। शनिवार रात साढ़े आठ बजे टोलकर्मियों ने जब कार को रोककर पर्यटकों से टोल टैक्स मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इस पर टोलकर्मियों व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। टोलकर्मियों का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने अभद्रता करते हुए तलवारें निकाल लीं और हंगामा करने लगे। इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ देख पर्यटकों ने कार से बैरीकेट को टक्कर मारी और फरार हो गए। इस दौरान एक टोलकर्मी चोटिल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार का शीशा फोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने कार समेत दो पर्यटकों को मल्लीताल से गिरफ्तार कर लिया जहां मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए दोनों पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले आई। इसके बाद उन्हें तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया है। तल्लीताल थाने में भी रात 11 बजे तक विवाद चलता रहा।

Advertisement

मामले में एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि टोल संचालक राजेश वर्मा की तहरीर पर बाजपुर निवासी विक्रम जीत, अमनदीप सिंह, हैप्पी और हल्द्वानी निवासी कैलाश तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विक्रम और अमनदीप को पकड़ लिया है जबकि हैप्पी और कैलाश फरार हो गए।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement