गरमपानी– भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार की रात 9 बजे झूला पुल गरमपानी में बेतालघाट से नैनीताल की तरफ जा रही टैक्सी कार का एक्सेल दूटने से कार सड़क के बीच बीच खड़ी होने से सड़क दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों कों परेशानी का सामना करना पड़ा।
Advertisement
झूला पुल गरमपानी में जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहनों को खैरना में रोका गया। रात 10 बजे खैरना चौकी पुलिस और यात्रियों की मदद से वाहन को धका लगाकर किनारे लगाने के बाद सड़क का जाम खोलने के बाद हल्द्वानी और अल्मोड़ा की तरफ आने जाने वाले वाहनों कों बारी बारी से छोड़ा गया।
वही दिन में रातीघाट और दोपाखी में एक तरफा सड़क पर आगें बढ़ने के प्रयास में सड़क में अक्सर जाम लगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
Advertisement


