उत्तरकाशी। आज के विज्ञान प्रधान युग में क्यू भूत प्रेत या दैवीय प्रकोप जैसी चीजें हो सकती है? उत्तरकाशी के एक स्कूल में कुछ दिनों से ऐसा ही अजीब वाकया हो रहा है। राजकीय इंटर कालेज कमद में जब से नए भवन में कक्षाएं संचालित हो रही हैं, कक्षाओं में जाते ही छात्राएं जोर जोर से रोने लगती हैं, चीखने चिल्लाने लगती हैं। बुधवार को अचानक से 10 छात्राएं एक साथ बेहोश हो गई। स्थानीय लोग इसे दैवीय प्रकोप का असर मान रहे हैं।

उत्तरकाशी के धौंतरी क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज कमद में एक हफ्ते से स्कूल बंद थे। बुधवार को एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। बुधवार को एक दो बच्चे ही बेहोश हो रहे थे। लेकिन गुरुवार को एक साथ 10 छात्राएं पहले तो जोरजोर से चतीखने चिल्लाने लगी, फिर रो रो कर बेहोश होने लगी। शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से संज्ञान लेकर समस्या के समाधान की मांग की है।

इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।

Advertisement