( जन सरोकारों को लेकर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एडवोकेट विनोद तिवारी ने जिलाधिकारी अलमोडा़ के माध्यम से ज्ञापन दिया, निदान न होने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना का किया एलान)

Advertisement

जन सरोकारों पर पैनी नजर रखने वाले अलमोडा़ के राष्ट्रनीति संगठन और सतर्क उत्तराखंड का एक संयुक्त बड़ा एलान हुआ है। जन सरोकारों को लेकर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता एडवोकेट विनोद तिवारी ने जिलाधिकारी अलमोडा़ के माध्यम से ज्ञापन दिया, निदान न होने पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना का एलान किया है।,राष्ट्र नीति संगठन और सतर्क उत्तराखंड संगठन के संयोजक एडवोकेट विनोद तिवारी ने जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री भारत सरकार राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय बाल आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय को विभिन्न विषयों पर ज्ञापन भेजा ।

ज्ञापन में कहा गया हैपीएम श्री जीआईसी खूंट में लंबे समय से पानी की समस्या है जिस पर पूर्व में ज्ञापन दिया गया था और जिला अधिकारी द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा इस स्कूल में बालिकाएं भी अध्यनरत हैं और जलाभाव में शौचालय की समस्या बनी हुई है, वही दूसरा सबसे महत्वपूर्ण विषय ग्राम पंचायत खूंट धामस चाण सेनार रौन डाल क्षेत्र में कोसी नदी पर पल और सड़क के डामरीकरण का कार्य करने को लेकर के गत दोनों प्रेस वार्ता की गई थी जिसको लेकर के अधिकारियों द्वारा जवाब आया कि डेढ़ वर्ष के भीतर कार्य पूरा किया जाएगा इस पर क्षेत्र की जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है और क्षेत्र की जनता इसे शीघ्र पूरा करवाना चाहती है।

इस अवसर पर एडवोकेट विनोद तिवारी ने कहा कि जब भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जन्मस्थली के यह हालत है तो जिला प्रशासन से और क्या ही उम्मीद की जा सकती है। एडवोकेट विनोद तिवारी ने बताया कि आंदोलन में वह सभी जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों क्षेत्र के आम जनता अल्मोड़ा शहर के पार्षदों तथाव्यापार मंडल और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास जाएंगे तथा धरने के लिए समर्थन मांगेंगे।

वही एक विषय पर केंद्र गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें पहाड़ और मैदान के बीच में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 147 और 152 समेत भारतीय संविधान के अनुच्छेद 365 और 355 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के आधार पर गृह मंत्रालय को राज्य सरकार को इस विषय पर भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की गई है और शिकायत की गईहै।

एक स्कूल में ग्रामीण पृष्ठभूमि की गरीब बच्चे और विशेष कर महिलाएं बच्चियों पढ़ती हैं उनके लिए शौचालय में जाने के लिए पानी नहींहै ग्राम खूंट धामस चाण सेनार रौन डाल मैं 10 वर्षों से सड़क का काम लंबित पड़ा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है

Advertisement
Ad Ad Ad