38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा में चल रहे योगासन खेल के तीसरे दिन महिला वर्ग में हरियाणा टीम एवं पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना परचम लहराया |

2 योगासन खेल के तीसरे दिन हरियाणा व उत्तर प्रदेश ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया |38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन खेल के तृतीय दिवस पर आज दिनांक: 02 फरवरी 2025 को योगासन खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उदित सेठ जी – अध्यक्ष योगासन भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय वर्मा मेयर अल्मोड़ा, दयाराम सीजेएम अल्मोड़ा, रविन्द्र देव मिश्रा- सिविल जज, वीरेंद्र सिंह रावत- प्राचार्य JNV, नवदीप जोशी- निदेशक, पैरा योगासन समिति ने शिरकत की |

डॉ चंद्रकांत मिश्रा प्रतियोगिता निदेशक एवं रचित कौशिक , कोषाध्यक्ष, योगासन भारत द्वारा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत जांच करते हुए कुशल निर्देशन में प्रतियोगिता का संचालन करवाया गया |

उदित सेठ ने योगासन खिलाड़ियों एवं ऑफिसियलस से व्यक्तिगत भेंट करते हुए उन्हें योगासन खेल के अद्भुत प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता हेतु बधाई देते हुए कहा कि योगासन खेल 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है |
भारत की प्राचीन धरोहर को जीवंत रखने के लिए योगासन भारत निरंतर प्रयासरत है | अब जब योगासन को एशियाई खेलों में प्रदर्शन खेल के रूप में प्रथम बार शामिल किया जा रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब योगासन एक मैडल खेल के रूप में अपनी जगह एशियाई खेलों के साथ – साथ ओलिंपिक में भी बनाएगा |

उन्होंने विशेषत: योगासन भारत के माननीय महासचिव डॉ जयदीप आर्य का उनके द्वारा योगासन खेल को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया |
अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने कहा कि योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हमारी देवभूमि पर किया जा रहा है , यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है |
योगासन खिलाड़ी इस राष्ट्र की धरोहर हैं | उन्होनें सभी योगासन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी योगासन खेल के वो रतन हैं जो भविष्य में इसे देश- विदेश तक पहुंचाकर भारत की संस्कृति का नाम रोशन करेंगें | साथ ही उन्होंने आज के मुख्य अतिथि उदित सेठ अध्यक्ष योगासन भारत को बधाई देते हुए उनके यहाँ पधारने और मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया |
आर्टिस्टिक पेयर महिला वर्ग का फाइनल आज सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल आठ टीमों ने भागीदारी की और इसके अंतर्गत हरियाणा की कुसम कुमारी और गुंजन यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का परचम लहराया |
रजत पदक अर्यांशी स्वामी और सिमरन, टीम- उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया तथा कांस्य पदक तम्मना और पायल, टीम – राजस्थान ने जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया |
इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग का फाइनल आज सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल आठ टीमों ने भागीदारी की और इसके अंतर्गत स्वर्ण पदक प्रवीन कुमार पाठक, टीम – उत्तर प्रदेश, रजत पदक रुपेश मोग्लाली, टीम- महाराष्ट्र एवं कांस्य पदक प्रकाश कुमार साहू, टीम – छत्तीसगढ़ ने जीतकर अपना लोहा मनवाया |
इसके अतिरिक्त ट्रेडिशनल योगासन खेल में पुरुष वर्ग में आज 16 प्रतिभागियों ने भागीदारी की, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल में कल खेलेंगें | योगासन खेल का आज के इवेंट्स का समापन पदक समारोह के साथ किया गया |
