( बीस लाख से अधिक टर्नओवर,पात्र व्यापारी पंजीकरण कराये। प्रकाश सिंह धर्मसत्तू)

धर्मेंद्र कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल व व्यापारी वर्गों के साथ राज्य कर विभाग द्वारा पंजीयनजागरूकता अभियान में संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे। बैठक में प्रकाश सिंह धर्म सत्तू राज्य कर अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा व्यापार मंडल के माध्यम से सभी व्यापारियों से अपील की गयी,जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत जो व्यापारी पंजीयन सीमा के अंतर्गत आते हैं जिन्होंने किसी भी कारणवश पंजीयन के लिए कोई भी आवेदन नहीं किया है उन्हें पंजीयन आवेदन करने हेतु पंजीयन जागरूकता मीटिंग के माध्यम से बताया गया ।
प्रकाश सिंह धर्म सत्तू राज्य कर अधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया किपंजीयन हेतु वार्षिक टर्नओवर 20 लाख होने पर ही पंजीयन लेना अनिवार्य है। इस गोष्ठी में भुवन चंद बिनवाल प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे । इस बैठक के बाद व्यापारियों के हित में सुशील साह जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अलमोडा़ ने एक अपील जारी कर करते हुए कहा व्यापार मंडलसभी व्यापारियों से निवेदन करता है कि जो इसकी सीमा के अंतर्गत आते हैं वह राज्य कर में रजिस्ट्रेशन अवश्य करें, बैठक में व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी आदि उपस्थित रहे


