(सह सचिव, वरिष्ठ न्यासी जितेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक विचार विमर्श हुआ। संजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट अलमोडा़ (उत्तराखंड ) को सदस्य बनाया गया, तथा अन्नपूर्णा कैंटीन के संचालक को आवश्यक निर्देश देते हुए चेतावनी दी।)
;भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ द्वारा के जी एम यू परिसर में स्थित पावर ग्रिड विश्राम सदन के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित हुई।सह सचिव, वरिष्ठ न्यासी जितेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक विचार विमर्श हुआ।
जिसमें संजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट अलमोडा़ (उत्तराखंड ) को सदस्य बनाया गया, बैठक में पावर ग्रिड विश्राम सदन “रैन-बसेरा के कुशल संचालन हेतु तथा प्रवासी रोगियों व उनके तिमारदार को सुख सुविधा व सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों के अनुशासित रहने व न्यास के उद्देश्य को पूरा करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर विश्राम सदन में आयोजित माघी खिचड़ी कार्यक्रम में हुवे व्यय को संस्था मद से न कर सभी सक्रिय सदस्य व्यक्तिगत रूप से वहन करेंगे। सभी सदस्यों द्वारा श्री संजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट अलमोडा़ को न्यास का सदस्य बनाने पर बधाई दी तथा अपेक्षा की उनका न्यास व विश्राम सदन को सुझाव व योगदान निरंतर मिलेगा।
इस मौके पर विश्राम सदन में संचालित अन्नपूर्णा कैंटीन का औचक निरीक्षण भी किया गया तथा सफाई व गुणवत्ता बनाये रखने के संचालक को आवश्यक निर्देश देते हुए चेतावनी दी।
आज की बैठक में जितेन्द्र अग्रवाल, देवेश रस्तोगी, कमलेश अग्रवाल,सतीष अग्रवाल, के जी एम यू लखनऊ के प्रोफेसर डाक्टर सूर्य कांत, डाक्टर नीरज मिश्र, संजय गोयल, संजय कुमार अग्रवाल,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सेवा सदन के प्रबंधक संदीप जी ने किया।


