(अनेक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व‌ पुरूस्कार से सम्मानित किया, देखिये साक्षात्कार व संदेश का विडियो)।

Advertisement

‌किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया, इस मौके पर रैली का आयोजन किया गया,तथा रेडियोथेरेपी विभाग, व कैंसर शल्यक्रिया विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार साझा किये एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

रेडिथिरेपी, व शल्यक्रिया विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा है, समय से उपचार से रोगियों को ठीक किया जा रहा है, पहले कैंसर से मरने रोगियों का आंकड़ा अस्सी प्रतिशत था, अब आधुनिक ईलाज चलते ठीक होने वालों का आंकड़ा अस्सी प्रतिशत से ज्यादा पार कर रहा है, बस समय से नियमित उपचार की आवश्यकता है।

वक्ताओं ने यह भी कहा देश‌में बढ़ते कैंसर का कारण, तम्बाकू, सिगरेट, मदिरा, जीवनशैली खान पान है।जिसके जिम्मेदार हम हैं। महिलाओं में स्तन कैंसर के बढ़ने का कारण देरी से विवाह, देरी से बच्चों को जन्म देना, स्तनपान न कराना, गर्भनिरोधक गोलियां का सेवन आदि प्रमुख हैं आशय यह रहा कि जीवनशैली प्रमुख कारण है खान-पान में जंक फूड मैदा, शक्कर आदि का सेवन, समय से खाना न खाना, अनिद्रा, देर रात तक जागना, तनाव आदि प्रमुख हैं। जिसे सुधार किया जा सकता है।

विश्व कैंसर दिवस पर अंत में अपील की गयी, रोगियों व उनके परिजनों को हिम्मत दिलाना, इलाज के लिए प्रेरित करना तथा जन जागरण करना हर व्यक्ति का फर्ज है।

यह भी कहा गया कि आम आदमी कैंसर के इलाज कराने में डरता है, बहुत बहुत महंगी दवाएं व इलाज है, लेकिन सरकार बहुत सस्ती दरों पर दवाई व इलाज के संसाधनों को उपलब्ध करा रही है गरीब समाज‌ का आयुष्मान योजनाओं के तहत निःशुल्क इलाज भी किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement