( तीस बालक, बालिकाओं सहित चालीस प्रतिभागियों ने भाग लिया)

Advertisement


द हिमालयन रेसिलिएंस इनेबलिंग एक्शन प्रोग्राम (HI-REAP), ICIMOD की परियोजना के अंतर्गत गो.ब. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा में ज्योली अन्तर कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए स्प्रिंग शेड मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में स्रोत संरक्षण, जल पुनर्भरण तथा प्राकृतिक जलस्रोतों के वैज्ञानिक प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में कुल 30 बालक बालिकाओं सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यशाला के प्रथम सत्र में श्री नरेंद्र परिहार ने संस्थान एवं परियोजना का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात इंजीनियर हिमांशु जोशी ने छात्रों को स्प्रिंग शेड विकास एवं जल संग्रहण तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


इसके पश्चात वैज्ञानिक डॉ. सतीश आर्या ने जैविक संरक्षण विधियाँ एवं पौधारोपण के महत्व पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया, जबकि वैज्ञानिक डॉ. आशीष पांडे ने जैव विविधता एवं स्प्रिंग शेड मैनेजमेंट में संरक्षण जागरूकता विषय पर प्रस्तुति दी।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को सूर्य कुंज/लीड बॉटनिकल गार्डन का शैक्षणिक भ्रमण भी कराया गया, जहाँ उन्हें संकटग्रस्त एवं दुर्लभ प्रजातियों के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी साझा की गई।


फील्ड विज़िट प्रशिक्षण सत्र में श्री कैलाश जोशी द्वारा छात्रों को जलस्रोतों की पहचान, pH, EC एवं घुलनशील पदार्थों का मापन, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण, जल संरक्षण संबंधी गतिविधियाँ का प्रत्यक्ष अभ्यास कराया गया।


कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय जलस्रोतों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।


पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शोधार्थी नरेंद्र परिहार, अनिल कुमार, कैलाश जोशी, हरिप्रिया, कल्पना रौतेला, पूजा रावल, पूजा नेगी, मुन्ना राम एवं दीपक नेगी आदि द्वारा किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad