पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश में पूर्व में चलाये गये ऑपरेशन स्माइल” में अच्छे परिणाम परिलक्षित होने पर “आपरेशन स्माइल” को पुनः दिनॉक 01/09/2023 से दिनॉक 31/10/2023 तक चलाये जाने का निर्णय लिया* गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार आज दिo-26/08/2023 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री अंकित कण्डारी , नोडल अधिकारी (ऑपरेशन स्माइल) जनपद बागेश्वर की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा अभियान के दौरान *टीम में गुमशुदा / बरामद महिलाओं/बच्चों से पूछताछ हेतु महिला पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया। टीम में इच्छुक व पुर्व में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को नियुक्त किया गया।
जनपद के ऐसे स्थान जहां गुमशुदाओं के मिलने की सम्भावना अधिक हो जैसे शेल्टर होम्स / नारी निकेतन/ वृध्दाश्रम/ संप्रेक्षण गृह/ विषेश गृह /ढाबे / कारखाने/ बस अड्डे/ रेलवे स्टेशन/ धार्मिक स्थान/ धर्मशाला आदि पर विशेष ध्यान देने। गुमशुदाओ के बरामद होने पर उनकी *सुपुर्दगी / पुनर्वास के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने* के बारे में बताया गया। कार्यशाला में उपस्थित *सीमा भेंटवाल प्रभारी ज्येष्ठ अभियाजन अधिकारी ,रेनू नगरकोटी सी0डी0पी0ओ0 ,दिवान सिंह दानू सी0डब्लु0सी0, सन्तोष टम्टा (सी0डब्लु0सी0) द्वारा उपस्थित कार्मिको को विधिक जानकारी दी गयी।
उक्त गोष्ठी में प्रभारी डी0सी0आर0बी0 निरीक्षक टी0आर0 बगरेठा, प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 प्रहलाद सिंह, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 उ0नि0 मीना रावत व पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 मौजुद रहे।