हल्द्वानी/ लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में एक दर्जन प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें मुख्य प्रस्ताव विगत दिन नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित आंचल दूध एंव उससे बने दुग्ध उत्पादो में मिलवाटी होने के आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से विधिक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया और इसके साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ को अपने निजी स्वार्थो के लिए के लिए साजिष रचने वाले लोगो को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई । उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि आज बोर्ड बैठक में दुग्ध कार्यकलापो को गति देने के उद्देश्य से एक दर्जन प्रस्तावो पर बोर्ड सदस्यो द्वारा मुहर लगाई गई । इसके साथ हीें विगत दिनो भुवन पोखरिया नामक एक व्यक्ति द्वारा बिना ठोस तथ्यो के आंचल दुग्ध एंव उसके उत्पाद मिलावटी होने का आराप लगाते हुए मिडिया के सम्मुख बयान दिये गये जिस पर दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी द्वारा कडा रूख अपनाते हुए आंचल ब्रान्ड को मिडिया के सम्मूख बदनाम करने वाले इस व्यक्ति पर पर कठोर विधिक कार्यवाही के साथ साथ मानहानि का प्रस्ताव पारित किया गया । इसके साथ ही बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा ने कहा कि इस साज़िश में जो भी विभागीय/फैडरेशन/परियोजना व बहारी व्यक्तियों की संलिप्तता पायी जायेगी उन पर भी एक सप्ताह अंतर्गत प्रशासनिक व विधिक कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा । वही श्री बोरा ने कहा कि उत्तराखण्ड की सबसे अग्रणी संस्था नैनीताल दुग्ध संघ को बेवजह बदनाम करने वालो पर कार्यवाही हेतु आवश्यकता पडने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी जी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा जी को शीघ्र मामले से अवगत कराया जायेगा । बैठक में सामान्य प्रबनधक निर्भय नारायण सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनन्द सिह नेगी, महिमन सिह चैहान, कृष्णकुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, हेमा देवी, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद व विभागीय अधिकारी मौजुद रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement