(समान नागरिक संहिता (UCC) की जानकारी डाक्टर विद्या कर्नाटक ने सरल भाषा में रामलीला मंच से जनता को दी)
जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर जनपद में एक नवाचारी पहल की शुरुआत की गई है। प्रशासन ने इस बार रामलीला मंचों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयोग किया है।
रामलीला मंचन के अवसर पर उपस्थित दर्शकों को समान नागरिक संहिता (UCC) की जानकारी दी जा रही है और उन्हें इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस क्रम में डॉ. विद्या कर्नाटक द्वारा विभिन्न मंचों पर उपस्थित होकर नागरिकों को सीधी और सरल भाषा में जागरूक किया गया। उन्होंने UCC के महत्व और इसके सामाजिक सरोकारों के संबंध में रामलीला में उपस्थित दर्शकों को जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि परंपरा और संस्कृति से जुड़े मंच, जन-जागरूकता के प्रभावी माध्यम हैं। इसी सोच के साथ प्रशासन ने रामलीला मंचन को जागरूकता अभियान से जोड़ा है।
उन्होंने नागरिकों से समान नागरिक संहिता में पंजीकरण कराने का आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक लोग इस महत्वाकांक्षी पहल से जुड़ सकें।
जनपद में यह अभियान आगामी दिनों में भी रामलीला मंचों के माध्यम से जारी रहेगा, जिससे गांव-गांव और कस्बे-कस्बे तक UCC का संदेश पहुँच सके।



