( “ज्ञान पोस्ट योजना ” के अन्तर्गत समाजिक, धार्मिक, शैक्षिक पुस्तकों को रियायती दरों पर भेजा जा सकता है, राजेश बिनवाल)
Advertisement

डाक अधीक्षक अलमोडा़ राजेश बिनवाल ने बताया कि कि एक
म ई से डाक विभाग द्वारा एक अनूठी योजना पेश की है जिसे ” ज्ञान पोस्ट योजना”का नाम दिया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद अब रियायती दरों पर पुस्तकें डाक विभाग के जरिए भेजी जा सकती है। इस योजना में धार्मिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक पुस्तकें ज्ञानवर्धन हेतु भेजी जा सकती है।इस योजना में पुस्तकें तीन सौ ग्राम से लेकर पांच किलो ग्राम तक की भेजी जा सकती है।
देखिये रेट सूची
Advertisement


