होली का रंग चढ़ने लगा है और साथ ही साथ चुनाव का पर्व भी आ चुका है। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला बैठकी होली में के दौरान मतदाता जागरूकता के पोस्टर के माध्यम से वोट करेगा नैनीताल, हर वोट जरूरी है, महिला पुरुष बुजुर्ग और यूथ, आओ मिलकर चले पोलिंग बूथ का संदेश दिया। कुसुमखेड़ा बिठौरिया के हर्ष विहार में आयोजित होली के गीतों में भी मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए लोकतंत्र का सम्मान करें शत-प्रतिशत मतदान करें ।
यह तो चुनाव का पर्व है, हमें देश पर गर्व है के संदेश से महिलाओं ने रंगारंग होली प्रस्तुत की। युवा एवं बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व को मिलजुल कर मानने और अपने परिवार के सदस्यों को भी चुनाव के पर्व पर आगामी 19 अप्रैल को पोलिंग बूथ तक ले जाने की बात कही। आज के कार्यक्रम में माया फर्त्याल, जानकी मिश्रा,पूनम काण्डपाल, भिम्मी तिवारी,कला भंडारी आदि उपस्थित रहे ।