( पांच माह से सीवर लाईन के काम को खोदी गयी बरेली बागेश्वर मोटर मार्ग के , शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक खराब मोटर मार्ग का डामरीकरण शुरू, देर सही मेहनत काम आयी)

आखिर आज अल्मोड़ा वासियों के लिए वह खुशी का दिन आ ही गया, जिसके लिए वे पांच महीने से परेशानियों का सामना कर रहे थे।

सीवर लाइन के काम को लेकर बरेली बागेश्वर मोटर मार्ग के शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक लगभग एक किमी रोड़ को ठीक करने के क्या क्या न करना पडा़ क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में धरना, प्रदर्शन, व्यापार मंडल, भाजपा नेता, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष, सभासद का धरना, बिट्टू कर्नाटक, विनय किरौला, विनोद तिवारी, डे-केयर सेंटर रानीधारा जन कल्याण समिति सहित अनेक संगठनों ने ज्ञापन धरना, चेतावनी दी, एक मौत का शिकार, काम छोड़कर ठेकेदार भागने , क्या क्या न हुआ। लेकिन अब दो बजे से डामरीकरण शुरू हो गया है। उम्मीद है सब कुछ ठीक ठीक-ठाक रहा तो एक सप्ताह में रोड़ दुरस्त हो जायेगी।

Advertisement