( आंदोलन 6वे दिवस भी जारी
मंगलवार को महारैली का ऐलान)
राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण सेनार में कोसी नदी पर पुल का निर्माण और जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी की व्यवस्था को लेकर धरना छठे दिन भी जारी है। राष्ट्रीय नीति संगठन ने आने वाले मंगलवार को सामाजिक संगठनों के साथ और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गांधी पार्क में रैली करने का ऐलान किया है जिसमें क्षेत्रीय जनता ग्राम प्रधानों के संगठन राजनीतिक पार्टियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न सामाजिक पक्षकारों से भाग लेने की अपील की जा रही है।
वही राष्ट्र नीति संगठन ने यह ऐलान भी किया है कि सोमवार शाम तक यदि सरकार ने अल्टीमेटीम पर सुनवाई नहीं की तो मंगलवार के दिन होने वाली महारैली में दो नवीन मांगों को जोड़ा जाएगा और पूरे प्रदेश तक इस आंदोलन की आवाज सुनाई देगी और जिन मांगों को जोड़ा जाएगा वह सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएगा।
आज धरने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह,पूर्व प्रधान दीपा देवी, मदन बिष्ट, दीपक सिंह बिष्ट, देवेंद्र मेहता, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


