(विनोद तिवारी एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया , सड़क हेतु निर्धारित बजट के अभाव में उनके नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने सड़क निर्माण हेतु प्रति व्यक्ति एक रूपया सरकार के लिए भीख मांगने का औचित्य व इस काम की कानूनी स्थिति पर जबाब नहीं दे पाये।)

Advertisement

आचार्य विनोद तिवारी एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड के नेतृत्व में राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे हैं आंदोलन पर राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी ने एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया।

काफी संख्या में लोग मौजूद थे ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय अनुसूचित जनजाति दर्जा प्रदान करने मुद्दों को लेकर के आंदोलन किया गया था।

जिसे आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया, मुख्य रूप से आंदोलन में रीड की हड्डी की भूमिका निभाने वाले लोगों का धन्यवाद अदा किया गया जिनमें अजय जोशी (द एस्प्रेंट), गोविंद प्रसाद,नंदन सिंह,पूरन सिंह बोरा, नेहा आर्य, किरण आर्या,सुरेश तिवारी,सुशील शाह,देवेंद्र मेहता,दीपक आर्य, पूरन सिंह, मदन बिष्ट, समेत सैकड़ो ग्रामीणों और मीडिया के साथियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों का धन्यवाद अदा किया।

उधर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रनीति संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड से सरकार द्वारा उस समय योजना के लिए बजट आवंटित न किये जाने पर उनके द्वारा “प्रति व्यक्ति एक रूपया” सरकार के लिए रोड़ निर्माण कार्य हेतु भीख मांगने का अभियान का औचित्य व‌ इस कृत्य की कानूनी स्थिति जानने का अनेक बार प्रयास किया किन्तु उन्होंने समाचार प्रचारित किये जाने तक चुप्पी नहीं तोड़ी।विगत बुधवार को उन्होंने घटना स्थल पर घोषणा की “सरकार के लिए मांगी गयी भीख की राशि दो हजार रुपए जिला प्रशासन अलमोडा़ के राजकोष में जमा करने का अनुरोध किया जा रहा है।

कुल मिलाकर यह आंदोलन देर से ही सही लेकिन सफलता की तरफ बढ़ा। जिससे विनोद तिवारी , उनके संगठन व सहयोगी लोगों ने लोकप्रियता हासिल की।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad