( एक नया मोड़, केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री सांसद अलमोडा़ अजय टम्टा व जिलाधिकारी अलमोडा़ के द्वारा कोई सुध नहीं लेने का आरोप? प्रदर्शनकारियों ने लगाया, साथ ही दोनों माननीय को लापता मान पता बताने वाले को चवन्नी इनाम की घोषणा******? अनुतरित प्रश्न। सही कौन गलत कौन का निर्णय जनता पर।)
आचार्य विनोद तिवारी एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड के नेतृत्व में राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन तेरहवें दिन भी जारी रहा। इस धरना प्रदर्शन में एक नया मोड़, आ गया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है जन हित के इस मामले में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री सांसद अलमोडा़ अजय टम्टा व जिलाधिकारी अलमोडा़ के द्वारा कोई सुध नहीं ले रहे हैं, क्या यह उचित? , साथ ही आंदोलनकारियों द्वारा दोनों माननीय को लापता मान पता बताने वाले को चवन्नी इनाम की घोषणा , क्या यह उचित है? अनुतरित प्रश्न।
सही कौन गलत कौन का निर्णय जनता पर।) गौरतलब है , आचार्य विनोद तिवारी एडवोकेट उच्च न्यायालय उत्तराखंड के नेतृत्व में राष्ट्रनीति संगठन के बैनर तले गांधी पार्क अल्मोड़ा में चल रहे आंदोलन ने एक नया मोड़ ले लिया जब स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी और स्थानीय सांसद का अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचने पर उनके लापता के पोस्टर लहराये और दोनों का पता बताने पर चवन्नी चवन्नी का इनाम भी रख दिया।
राष्ट्रीय नीति संगठन के नेतृत्व में ग्रामीण पिछले 13 दिनों से गांधी पार्क में तीन सूत्र मांगों को लेकर के धरने पर बैठे हैं जिनमें उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने।
को लेकर के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और लंबे समय से ना केंद्रीय सड़क मंत्री अजय टम्टा धरने स्तर पर पहुंचे हैं नहीं जिला अधिकारी या जिले का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जिससे नाराज होकर के आज ग्रामीणों ने उनका पता बताने पर चवन्नी का इनाम रखा है।
राष्ट्रपति संगठन अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बयान जारी करके कहा कि जिनके ऊपर इनाम रखा गया है वह इसी धनराशि के योग्य काम कर रहे हैं आज आंदोलन में नन्दन सिंह, देवेंद्र मेहता, दीपक आर्य, हरीश सिंह, जगदीश तिवारी, विनय किरौला, नीरज बोरा, आशीष वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।।


