
पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में किशोरावस्था कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर कृतिका भंडारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर भंडारी द्वारा बताया गया कि किशोरावस्था एक तनावपूर्ण संक्रमण का समय है।
यह समय सभी प्रकार की मानसिक शक्तियों के विकास का समय है। इस समय शरीर में विभिन्न हार्मोनल परिवर्तन भी होते हैं किशोरावस्था के विभिन्न परिवर्तनों मानसिक ,सामाजिक सामंजस्य आदि विषयों पर छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
छात्राओं द्वारा भी प्रश्नों के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर भंडारी से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रधानाचार्य प्रीति पंत द्वारा डॉक्टर भंडारी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं श्रीमती शिप्रा बिष्ट, तनुप्रिया खुल्वे, हेमा पटवाल,ममता भट्ट,अनीता रावल,शैलजा नयाल,किरन पाटनी,भावना बिष्ट, मोनिका,रेखा मेहता, जानकी राणा एवं छात्राएं उपस्थित रही।


