( सी सी टीवी, स्वच्छ साफ रास्ते, स्ट्रीट लाइट की चमक से चमकेगा वार्ड बंदर समस्या से निजात दिलाने के ठोस कदम उठाए जाएंगे)
Advertisement
आगामी नगर निगम चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। कहीं मेयर तो दूसरी तरफ पार्षद प्रत्याशी भी जी जान एक अपना वोट बैंक पक्का कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज ठंड के मौसम के बाबजूद हनुमान मंदिर वार्ड अल्मोड़ा के निर्दलीय प्रत्याशी वैभव पांडे एडवोकेट ने टीम के साथ वार्ड घूम घूम अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए वोट बैंक पक्का करने की कवायद तेज की।
Advertisement
