डे केयर अल्मोड़ा की शीतकालीन अवकाश‌ बाद प्रथम साप्ताहिक बैठक दिनांक 2 मार्च 24 को नगर पालिका सभा गार में 4 बजे सम्पन्न हुई। इससे पहले डे केयरसभा के अध्यक्ष श्री हेमचंद्र जोशी चन्द्र मणी भट् मोहन चन्द्र काण्डपाल लक्ष्मण‌ सिंह एठानी दया कृष्ण काण्डपाल ने जिला अधिकारी से मुलाकात की ग ई। जिला आधिकारी महोदय ने सभी सीनियर नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करने हेतु बैठक में प्रस्ताव करने का अनुरोध किया ‌ गया है।

Advertisement

शीतकालीन बैठक के बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने शीतकालीन कालीन अवकाश के दौरान अपने अपने क्रियाकलापो के बारे में बताया जनपद अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी ने नव आगन्तुक वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द पिंचा से सुई वार्ता का विवरण सभा पटल में रखा‌। बैठक में नव आगन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक‌ द्वारा बरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने पर उनका आभार व्यक्त किया ।

बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के समन्वयक स्वीप के विनोद राठौर भी उपस्थित हुए उनहोंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांग नागरिकों को घर में ही मतदान की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की ग ई उन्होंने अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई बैठक में डेकेयर के संस्थापक सदस्य सुश्री लीला टम्टा तथा श्री हर किशन लाल साह को श्रृद्धांजलि दी ग ई सभा में डा गोकुल सिह रावत प्रताप सिंह सत्याल चन्द्र मणी भट्ट सुश्री‌ सुनैना मेहरा लक्ष्मण सिंह ऐठानी गजेंद्र सिह नेगी गिरीश‌ मल्होत्रा भगीरथ पाण्डेय मथुरा दत्त मिश्रा आदि सम्मिलित थे। अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी संचालन एम सी काण्डपाल ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement