( विपक्ष बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने ली थी उच्च न्यायालय की शरण,पूर्व में कोर्ट ने अधिकारियों को जारी किया था अवमानना नोटिस – शासन ने जारी की 74.87 लाख की धन राशि)
एनटीडी से धार की तूनी रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए शासन ने धन राशि जारी कर दी है । इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने डीएम अल्मोड़ा और शहरी विकास सचिव को जारी किया था नोटिस । इस रोड बनने से स्कूल के बच्चो समेत समस्त नगर वासियो को राहत मिलेगी।
एनटीडी से धार की तूनी तक की सड़क जिसके लिए सरकार ने अपनी आँख मूँद ली थी । यह रोड कई बड़े हादसों को दावत दे रहा था । इस रास्ते पर कई स्कूल हैं जिनकी गाड़िया इन्ही रास्तो से होते हुए जाती हैं । सड़क की बदहाल स्थिति होने से कई दुर्घटनाएं इस सड़क पर हो चुकी हैं ।
कई राहगीरो को गंभीर चोटें भी आई ।अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कई बार विभागों से आख्या लेकर अधिकारियों को भेजी थी ,परंतु इसपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । उसके बाद विधायक द्वारा हाई कोर्ट पर पीआईएल दर्ज की गई थी जिसपर कोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगा गया था , परंतु सरकार द्वारा जवाब नहीं दिए जाने पर हाई कोर्ट द्वारा डीएम अल्मोड़ा और शहरी विकास सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया था ।
आखिरकार समस्त जनता के प्रयासों के बाद शासन द्वारा 74.87 लाख रुपये की धनराशि जमा कर दी गई है । रोड के निर्माण होने से समस्त स्कूली बच्चों को सुविधा प्राप्त होगी साथ ही नगर वासियो को लाभ मिलेगा।बेसुध पड़ी सरकार को सभी लोगो ने जगाने का काम किया ।
इस सड़क के लिए हम कई समय से प्रयासरत थे।कोर्ट गए , पीआईएल दर्ज की ।आखिरकार यह सड़क सुधारने के लिए धनराशि मिल गई है । जिसका लाभ समस्त स्कूली बच्चों और नगर वासियो को मिलेगा । इस सफलता पर बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने शासन और हाई कोर्ट का बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।


