अल्मोड़ा मुख्यालय में विगत कई माह से सीवर लाईन के काम चलते उक्त मोटर मार्ग में चौपहिया वाहन के यातायात को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे टैक्सी स्टैंड से यातायात डाईवर्ट किया गया है, जिसे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड में कीचड़ का हाल है आम जनता का चलना मुश्किल हो रहा है, दो पहिया वाहन के लिये खतरे की घंटी बना है।

Advertisement

बताना चाहेंगे विगत कुछ दिन पहले निमार्ण एजेन्सी की लापरवाही चलते ट्रैक्टर से एक मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।नगर पालिका द्वारा संचालित सीटी बस को ,तथा स्कूली बसों को डाईवर्ट कर‌ने से शिखर तिराहे से पांडे खोला बाईपास तक के इलाके बुजुर्ग, स्कूली बच्चों को काफी दूर तक पैदल यात्रा करनी पड़ रही है, धीमी गति के कार्य को लेकर अनेक समाजिक कार्यकर्ता, व राजनैतिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त कर , काम जल्द पूरा कराने को कहा,साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है,उसका भी कोई असर नहीं दिख रहा।

Advertisement
Ad Ad Ad