( दस से पंद्रह किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे दो से ढ़ाई घंटे, वीक एंड में धार्मिकता का अभाव, पर्यटन का बढ़ता जा रहा उत्साह)
श्री कैंची धाम में जाम की समस्यायों से निजात पाना मुश्किल हो गया है। वीकेंड पर कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को हमेशा से ही परेशानी उठानी पड़ती है। होली पर भी कैंची पहुंचे श्रद्धालुओं को लंबे जाम का सामना करना पड़ा। होली की छुट्टी मनाने नैनीताल पहुंचे श्रद्धालुओं को रविवार को परेशानी झेलनी पड़ी।
यात्रियों को कैंची धाम तक पहुंचने में ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ा। कैंची धाम से मेहरागांव तक 11 किमी लंबा जाम लगने से श्रद्धालुओं और सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। नगर में दो दिनों से भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड, नैनीताल रोड, रानीखेत रोड, रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ। जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
जाम से परेशान लोग शोशल मीडिया में जाम की फोटो डाल प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।वीकेंड पर भवाली में अब जाम की समस्या आम हो गई है। क्योंकि कैंची धाम में आने वाले भक्त निरंतर बढ़ रहे हैं। जिससे भवाली बाजार की संकरी सड़कें व कम चौड़े चौराहे वाहनों की आवाजाही का दबाव सहन नहीं कर पा रहे है।
जिस कारण भवाली बाजार समेत नगर की सभी सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है। जिस कारण अब आम आदमी व व्यापारी त्रस्त हो चुका है।जाम की समस्या से सबसे ज्यादा असर रातीघाट गरम पानी खैरना के व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां कैंची धाम में मेला जैसा लग रहा है वही गर्म पानी खैरना राती घाट मै व्यापारी पूरे दिन खाली बैठ रहे हैं जम के कारण टैक्सी गाड़ियां रामगढ़ के रास्ते अल्मोड़ा की तरफ जाने पर मजबूर हो रही हैं जिससे आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ रहा है।


