(एक दिन में उत्तराखंड रोडवेज की बागेश्वर डिपो की दो बसे हुयी खराब यात्रियों को अन्य बसो से किया रवाना, हुयी फजियत, खड़े खड़े सफर करने को मजबूर)

Advertisement

उत्तराखंड रोडवेज की खटारा, जानलेवा बसों से कब निजात मिलेगी, भगवान ही जाने। एक ही बागेश्वर डिपो की राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी बाजार में आज सुबह 10:00 बजे बागेश्वर से बरेली की तरफ जा रही थी तथा शाम 5: 00बजे बागेश्वर से दिल्ली की तरफ जा रही रोडवेज बसे अचानक से खराब हो गयी।

जिसमे दोनो रोडवेज वाहनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही काफी देर तक वाहन चालक द्वारा वाहन को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन वाहन ठीक नही हो पाया, जिसके बाद रोडवेज में सवार यात्रियों द्वारा वाहन चालक तथा परिचालक के साथ अन्य वाहन में ले जाने को ले कर काफी देर तक बहस होती रही।

जिसके बाद वाहन के यात्रियों को अन्य वाहन के माध्यम से गंतव्य स्थान भेजा गया। वही इन दौरान परिचालक नवीन आर्य ने बताया कि वाहनो में उनके वाहन में 30 यात्री सवार थे तथा दूसरे वाहन में 28 लोग सवार थे जिनको अन्य बस के माध्यम से भेजा गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement