( भाजपा के अजय, कांग्रेस के भैरव की आमने सामने की टक्कर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा अंतिम पल में मिडिया से रूबरू हुए,लोग जनता के सामने कहते हैं हम विपक्ष के होने के नाते काम नहीं कर पाये, तो जनता अब ट्रिपल इंजन सरकार बना भाजपा का मेयर चुने, कैलाश शर्मा)

Advertisement

स्थानीय नगर निगम चुनाव में अब सिर्फ एक दिन शेष रह गया परसों शाम ( तेईस जनवरी) को भाग्य मत पेंटी में बंद हो जायेगा।नगर निगम के मेयर की पहली कुर्सी भाजपा को मिलेगी या पहले की तरह कांग्रेस के कब्जे में रहेगी इसका फैसला मतदाता करेंगे, लेकिन मतदाता की नब्ज टटोलने में फिलहाल दोनों दल नाकामयाब नजर आ रहे हैं इस लिए इस चुनाव में कोई भी दल कमी नहीं रखना चाह रहा सूत्रों का कहना है यह चुनाव पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व वर्तमान विधायक मनोज तिवारी की अग्नि परीक्षा परीक्षा है, इस सवाल को कैलाश शर्मा खारिज कर गये आज चुनावी महोल के अंतिम दौर पर कैलाश शर्मा मिडिया से रूबरू हुए, उन्होंने कहापेयजल आपूर्ति प्रमुख मुद्दा रहेगा, पानी निकासी के उचित प्रबंध किये जायेंगे।

जनता को जागरूक कर ही अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जायेगा। रानीधारा मार्ग पर पुनः डीपीआर बना इंटरलॉकिंग टायल, नालियों का काम कराया जायेगा।सीवर लाइन का अवशेष कार्य गुणवत्ता के साथ होगा। कैलाश शर्मा बनाम मनोज तिवारी चुनाव बन गया है, सरासर इंकार किया।

चुनावी प्रक्रिया को मिडिया के सामने रहा। विधायक विपक्षी कहे तो शोभनीय नहीं है।गांव को भी समझा बुझा नगर निगम में लिया जायेगा। सर्वागिण विकास हेतु अनुरोध फिर कार्यवाही होगी। लेकिन हितों का कुठाराघात नहीं होगा।

अल्मोड़ा की अव्यवस्थाओं का शीध्र समाधान होगा। जिला विकास प्राधिकरण के लिए जो आंदोलन कर रहे हैं, प्राधिकरण हरीश रावत जी के कार्यकाल में हुआ।

न्यायालय के आदेश का पालन‌ हुआ। इस प्रैस वार्ता में नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, जगत तिवारी, अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad