( जोखिम चलते, यात्रा करना चुनौतीपूर्ण व दुविधा)
Advertisement
जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार मलबा हटाने के बाद मार्ग 8.50 am पर सुचारू हो गया है, परन्तु रूक रुक कर बोल्डर एवं मलबा आना जारी है जिसे समय समय पर जेसीबी एवं पोकलैंड मशीनों द्वारा हटा कर रोड सुचारू की जा रही है , लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण गुजरने वाले यातायात को खतरा भी बना हुआ है ।
Advertisement


