अल्मोड़ा मुख्यालय में पोस्ट आफिस के पास स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के पास पी डब्लू डी का कलमट बंद होने से सड़क पर पानी भर गया। नाली बंद होने पर नगर पालिका से सम्पर्क करने पर बताया गया कि पी डब्लू डी का कलमट बंद होने ये बार बार यह स्थिति होती है पालिका द्वारा भी अनेक बार पी डब्लू डी को कहा, पर कोई सुध लेवा नहीं है।

Advertisement

यातायात व्यवस्था की बानगी -दोअल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था की बानगी -२ पेश है। बताना चाहेंगे कि अलमोडा़ में दो माह पहले शिखर होटल से जाखनदेवी तक सीवर लाइन का काम हुआ। ठेकेदार ने किस गुणवत्ता का काम किया, काम पूरा होने पर मिट्टी से जमीन समतल कर दी है आज बारिश से कीचड़ हो रही है। वाहनों व पैदल यात्री कोकाफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही दुर्धटना का आमंत्रण भी है ।

Advertisement
Ad Ad Ad