शुक्रवार को हवालबाग के ग्राम पंचायत ज्योली शिलिंग के वन पंचायत के जंगल मे अज्ञात कारणो से आग लग गई। वन विभाग और हंस फाउंडेशन टीम, ग्राम प्रधान, वन सरपंच एंव हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरो ने आग पर काबू पाया जिसमें 80% जंगल को आग लगने से सुरक्षित बचा लिया गया।

Advertisement

टीम मे वन विभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, वन सरपंच हरेंद्र सिंह, हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर किरन सलाल, ममता देवी , पूजा सलाल, ललिता देवी, मेघा देवी , नन्दी देवी ,रेखा सलाल, रीता भोज, नीतू देवी , कमला देवी, हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत, सी.ओ. दीपक ओली आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad