(थाना सल्ट पुलिस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता बाईक रैलीदन्या पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर किया जागरूकलमगड़ा पुलिस ने स्कूल में चलाई जागरूकता पाठशाला,वाहन चालकों, स्थानीय जनता एवं छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर रोड सेफ्टी के प्रति किया जागरूक)

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत अपने- अपने क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

इस क्रम में आज दिनांक- 16.01.2024 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद* के नेतृत्व में सल्ट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोपहिया वाहन रैली व दन्या पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र जागेश्वर में पैदल मार्च निकालकर पोस्टर/पम्पलेट व सड़क सुरक्षा जागरूकता स्लोगनों के माध्यम से वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया।

*इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम* के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, रैश ड्राइविंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों व संकेतों/चिन्हों से सम्बन्धित जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये।

लमगड़ा पुलिस द्वारा माध्यमिक विद्यालय मोतियापाथर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रचलित 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को बताया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध है इसमें नाबालिग के अभिभावकों को सजा का प्रावधान है, इसलिए बालिग होने तक वाहन नही चलाने की उचित हिदायत दी गयी। यातायात नियमों/संकेतो व चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर पालन करने व अपने परिजनों व परिचितों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने को कहा गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व संकेतों/चिन्हों से सम्बन्धित जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये।

Advertisement