उत्तराखंड में भी आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में आवाजाही करने से बचने की अपील की है.
Advertisement
उत्तराखंड के दो जिलों में बारिश का अलर्ट
अगस्त का महीना ख़त्म होने को कुछ ही दिन शेष हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून और बागेश्वर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीती देर रात राजधानी देहरादून के कई स्थानों में जमकर बारिश हुई. मंगलवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई
Advertisement


