प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। चंपावत में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। भारी बारिश के कारण रविवार को क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल नदी के तेज बहाव में बह गया। झूला पुल टूटने से पांच हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
Advertisement

Advertisement











![भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.] अल्मोड़ा में खरीफ फसलों के कीट और रोग तथा उनके एकीकृत प्रबंधन रणनीतियों पर द्विदिवसीय कार्यशाला आयोजित](https://himshikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230808_203544-100x70.jpg)








